खोये हुए फ़ोन को फ़ोन की लोकेशन ऑनलाइन कैसे प्राप्त प्राप्त करें

खोये हुए फ़ोन को फ़ोन की लोकेशन ऑनलाइन कैसे प्राप्त प्राप्त करें

नमस्कार दोस्तों वर्तमान में मोबाइल फोन का उपयोग बेहद अधिक होने लगा है जो प्रतिदिन किसी ना किसी आवश्यक कार्य के लिए किया जाता हैं इसलिए इसे हर समय अपने नजदीक रखते हैं।

बहार यात्रा करते समय, टहलते समय या किसी भीडभाड वाले इलाके में भी ये हमारे जेब में होता हैं। ऐसे में इसे किसी के द्वारा चुरा लिया जाता हैं या लापरवाही के दौरान ये कही गिर दिया जाता हैं।

ऐसे में सबसे पहले फ़ोन गुम हो जाने पर हम उसे खंगालने के लिए कई तरह के यत्न करते हैं क्योंकि हमारे बेहद जरुरी कागजात या जानकारी उसमे सुरक्षित की हुई होती हैं।

अधिकतर लोगो दो कार्य सबसे पहले करते हैं जैसे: पुलिस में शिकायत दर्ज करते हैं है या फोन प्राप्त करने के लिए उस जगह जाते हैं जहाँ खोया जो नाकाफी होते हैं क्योंकि आपको तकनिकी जानकारी नहीं होती हैं।

अगर आपको  तकनीक की जानकारी होती हैं तो आप ऑनलाइन लोकेशन खोज सकते हैं बस आपको इसकी छोटी से जानकारी होना आवश्यक होता हैं तो चलिए आपको बताते है की चोरी या खोये हुए एंड्राइड मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे पता करें। 


मोबाइल की लोकेशन कैसे निकालें


 

अपने डिवाइस की स्थति जानने के लिए आपके पास ईमेल का पता और उसके पासवर्ड होना जरुरी हैं। इसकी सहायता से आप देख सकते हैं कि मोबाइल कौनसे एरिया में गिरा है या वर्तमान में कहाँ मौजूद हैं। इसका पता किसी भी व्यक्ति के फ़ोन या दुसरे डिवाइस की सहायता से पता  सकते हैं।

इस तरह खोजे एंड्राइड डिवाइस  

  • सबसे पहले किसी अन्य मोबाइल व्यक्ति या का फोन अपने हाथ में लें।
  • इसके बाद प्ले स्टोर से find my device एप को इनस्टॉल करें और खोलें।
  • अब इसमें लॉग इन करें और वही ईमेल पता और पासवर्ड डालें जो आपके खोये हुए फोन में हैं।
  • अकाउंट में प्रवेश करने के बाद आपको फोन की स्थति और अपने डिवाइस का नाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • फोन में बताई जगह पर जाकर आप अपने मोबाइल को प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर फोन तक आपकी पहुंच नहीं है तो नीचे मोबाइल को फॉर्मेट या लॉक करने का विकल्प दिया जाता हैं।
  • इससे आपका फोन का दस्तावेज सुरक्षित रहता हैं।

निष्कर्ष


इस लेख के माध्यम से आप किसी भी फोन की स्थति का पता लगा कर उस तक अपनी पहुँच कैसे बना सकते हैं। अगर इसमें आप सफल नहीं होते हैं तब आप पुलिस में शिकायत दर्ज करें साथ ही IMEI नंबर भी अपने साथ रखें।

आशा है आपको बताये गये  लेख खोये हुए फ़ोन को फ़ोन की लोकेशन ऑनलाइन कैसे प्राप्त प्राप्त करें में सभी जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी अगर इसमें किसी तरह की को समस्या का सामना करना पड़ता हैं तो हमे कमेंट करें।

Leave a Comment