स्टेप 1- इसके लिए सबसे OTG device या cable के भाग को पेन ड्राइव में और दुसरे भाग को फोन में लगायें।
स्टेप 2- फोन को OTG से कनेक्ट करने के बाद नोटिफिकेशन बार को स्लाइड करें और USB का विकल्प दिखाई देगा।
स्टेप 3- अब USB ड्राइव ऑप्शन पर क्लिक करें और इंटरनल स्टोरेज पर टैब करें।
स्टेप 4- अब इसके बाद आपको मोबाइल में सभी फाइल फोल्डर दिखाई देंगे जिसे आपको सेलेक्ट करना हैं।
स्टेप 5- अब यहाँ सभी फाइल दिखाई देंगी जिसे भी ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप 6- अब साइड में तीन डॉट नजर आएंगे, उस पर क्लिक करें और कॉपी पर क्लिक करें और पेस्ट करें।

निष्कर्ष